Love You ! जिंदगी

सोनू सूद ने IAS परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का किया ऐलान

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  दिग्गज अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है।

अब सोनू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का ऐलान किया है। 2022-23 के लिए IAS परीक्षा के उम्मीदवारों को यह सुविधा मिलेगी।सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं। संभवम 2022-23 का शुभारंभ। IAS परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग।

 
 
 

सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के अंतगर्त इस मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके जरिए गरीब और असहाय विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। सोनू ने इस कार्यक्रम को लेकर अपना बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य विभिन्न स्तर के आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले IAS उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है। ज्ञान ही शक्ति है।

Leave Your Comment

Click to reload image