Love You ! जिंदगी

पंकज त्रिपाठी ने बताया क्यों पिट रही हैं बॉलीवुड फिल्में? बोले- 'हिंदी सिनेमा में जैसा काम होता है वो....'

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।कोरोना काल के दौरान जब सभी सार्वजनिक स्थल बंद थे तो लोगों ने अपने घरों में बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म दुनिया भर का कंटेंट छान मारा। जिसके चलते फिल्मों को लेकर लोगों की पसंद काफी बदल गई। इसका सबूत तब देखने को मिला जब कोरोना के बाद सारे थिएटर खुल गए और बॉलीवुड ने हमेशा की तरह एक के बाद एक अपनी फिल्म रिलीज की। लेकिन लोगों ने इन फिल्मों को उतना प्यार और सराहना नहीं दी जितनी आमतौर पर वह देते थे।

पंकज त्रिपाठी को सता रही बॉलीवुड की चिंता
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस का देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग फिल्मों की स्टोरी को लेकर कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। यही वजह है कि लोगों ने बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया है। जिस किसी फिल्म की स्टोरी फैंस को पसंद नहीं आ रही है वह उसे पूरी तरह से बायकॉट कर रहे हैं। अब इसी मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने चिंता जाहिर की है।

पंकज त्रिपाठी ने दी ये नसीहत
पंकज त्रिपाठी ने इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देखे जा रहे कंटेंट को लेकर चिंता जाहिर की है। दो दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों को अपने लेखकों को अधिक महत्व देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को ये समझना बहुत जरूरी है कि आज के दौर में फिल्म को हिट कराने के लिए एक अच्छी कहानी का होना कितना जरूरी है।

बताया क्यों बदला फैंस का फिल्म देखने का नजरिया
पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, "मेरे पास कोई मजबूत वजह नहीं है, लेकिन अगर मैं पिछले 15 वर्षों के अपने करियर ग्राफ की बात करूं, तो सिनेमा को लेकर मेरी रूचि काफी अलग है। मैं कुछ मलयालम फिल्में और कुछ बंगाली फिल्में देखता हूं, लेकिन मैं हिंदी सिनेमा की कुछ ही फिल्में देखता हूं। हो सकता है कि कोरोना महामारी के बाद दर्शकों की फिल्मों को लेकर रूचि बदल गई हो, क्योंकि उन्होंने ओटीटी पर बहुत सी अच्छी फिल्में देखीं। इन प्लेटफार्मों पर दुनिया भर की कहानियां हैं जिसने लोगों के नजरिए को बेहतर कर दिया। ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि हम पर्दे पर क्या पेश कर रहे हैं'।

'हिंदी सिनेमा में जिस तरह का काम होता है...'
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि, "पहले विकल्प बहुत कम होते थे। उस समय एक फिल्म रिलीज होती थी और सभी स्क्रीन पर वही दिखती थी जिसके चलते लोग कहीं और नहीं जा पाते थे लेकिन अब पासा पलट गया है। लोग साउथ सिनेमा के बारे में बात करते हैं लेकिन मैं हाल ही में एक रिपोर्ट पढ़ रहा था जिसके मुताबिक केवल 3-4 लोकप्रिय फिल्मों ने ही अच्छा बिजनेस किया है। मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन वहां 100 के करीब फिल्में रिलीज हुई थी जिनमें महज 3-4 ही हिट हुई। लेकिन हिंदी सिनेमा में जिस तरह का काम होता है उससे हमेशा ही मुझे चिंता होती है।

पंकज त्रिपाठी का वर्कफ्रंट
वहीं पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इन दिनों एक्टर मिर्जापुर के तीसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई क्रिमिनल जस्टिस में देखा गया था। इसके साथ ही वह आने वाले दिनों में फिल्म ओेएमजी 2 में नजर आएंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image