Love You ! जिंदगी

Sagar Pandey: बॉलीवुड से आई एक और दुखद खबर, सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की जिम में मौत

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।बॉलीवुड से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है। सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की शुक्रवार को जिम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंबई में सागर पांडे जिम में थे। वह एक्सरसाइज कर रहे थे, जब अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। अगस्त में राज श्रीवास्तव को भी जिम अटैक आया था। उनका करीब 40 दिनों तक चले इलाज के बाद निधन हो गया था।

वर्कआउट को दौरान आया अटैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे दोपहर 1 बजे मुंबई की एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वर्कआउट करते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ और इसके तुरंत बाद वह जमीन पर गिर गए। उनके गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सलमान की 50 फिल्मों में कर चुके थे काम
सागर के निधन की पुष्टि इंडस्ट्री के उनके दोस्त प्रशांत वाल्डे और शांतनु घोष ने की है। सागर पांडे करीब 50 साल के थे और वह सलमान खान के साथ करीब 50 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सागर के निधन पर सलमान खान को काफी धक्का लगा है। सागर की मौत पर सलमान खान ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं मेरे साथ रहने के लिए। आपकी आत्मा को शांति मिले भाई सागर। धन्यवाद।

इन फिल्मों में निभाया था सलमान के बॉडी डबल का रोल
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी। इस फिल्म में भी सागर ने सलमान खान के बॉडी डबल की तरह काम किया था। 'कुछ कुछ होता है' के बाद सागर कई फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें 'बॉडीगर्ड', 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'दबंग', 'दबंग 2' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

सागर भी सलमान खान की तरह बैचलर थे
सागर भी सलमान खान की तरह बैचलर थे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सागर 5 भाइयों में सबसे बड़े थे और वह अपने पूरे परिवार का खर्च उठाते थे। साल 2020 में जब कोरोनाकाल के दौरान सागर पांडे के पास काम नहीं था तो उन्हें आर्थिक तंगी से सामना करना पड़ा था। इसकी जानकारी उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में दी थी। सलमान खान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सागर को कुछ महीनों तक खर्चे के लिए पैसे भेजे थे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image