Love You ! जिंदगी

National Film Awards 2022:आशा पारेख दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन और सूर्या को 'बेस्ट एक्टर'

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। जबकि बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और साउथ के एक्टर सूर्या को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी में बेस्ट एक्टर्स, फीचर फिल्म, नॉन-फीचर फिल्म, फिल्म की बेस्ट राइटिंग समेत दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 भी शामिल रहा। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से इस बार आशा पारेख को सम्मानित किया गया। सिनेमा जगत की की हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने सम्मानित किया।

अजय देवगन और सूर्य को बेस्ट एक्टर अवार्ड
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सूर्या को सोरारई पोट्रु के लिए और अजय देवगन ने तन्हाजी के लिए जीता था। अपर्णा बालमुरली ने सोरारई पोटरु में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। 30 सितंबर को, विजेताओं को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए। अजय और सूर्या को अपनी-अपनी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

साउथ के सिनेमा ने मारी बाजी
इस बार आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के साथ बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या को मिला। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार साउथ के सिनेमा ने बाजी मारी है। इस बार बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड साउथ के एक्टर और एक्ट्रेस को मिला है।

केंद्रीय मंत्री के साथ सेरेमनी में 10 जूरी मेंबर्स
दरअसल, कोविड-19 की वजह से नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद 30 सितंबर को दिल्ली में ये अवॉर्ड शो आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ इस अवॉर्ड सेरेमनी में 10 जूरी मेंबर्स भी शामिल रहे। जिन्हों ने पुरस्कारों की घोषणा की।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट
आशा पारेख- दादा साहेबफाल्के अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Soorarai Pottru)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुर्ली (Soorarai Pottru)
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
बेस्ट डायरेक्टर- मलयालम डायरेक्टर सचिदानंदन केआर (Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिजू मेनन ( Ayyappanam Koshiyum)
स्पेशन मेनशन जूरी अवॉर्ड- चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धादेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लक्ष्मी प्रिया चद्रमौली (Shivaranjiniyam Inum Sila Pengalum)
स्पेशल मेनशन स्टेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट राइटिंग सिनेमा अवॉर्ड- द लॉन्गेस्ट किस
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- Soorarai Potaru
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- Nanchamma (for Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर ( Saina)

Leave Your Comment

Click to reload image