Love You ! जिंदगी

छत्तीसगढ़ी फि़ल्म संजू के दुल्हनिया सिनेमाघरों में 8 जुलाई को होगी रिलीज़

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फि़ल्म संजू के दुल्हनिया छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 8 जुलाई को रिलीज़ होगी। श्री शिवाय फि़ल्म्ज़ और रॉकेट एंटर्टेन्मेंट के बैनर तले बड़े बजट पर एक खूबसूरत फि़ल्म बनी है। फि़ल्म का संगीत सिनेमेटोग्राफ़ी बॉलीवुड स्तर का है जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बस जाएगा।

फि़ल्म संजू के दुल्हनिया की टीम बिल्कुल नई है। इस टीम के सभी सदस्य उच्च स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त,नए तकनीकों से सुसज्जित युवा टीम है जिनकी ऊर्जा और ताजग़ी देखते ही बनती है। इस फि़ल्म के निर्देशक हितेश कुमार देवांगन है जिन्होंने एमसीए की डिग्री लिया हुआ है साथ ही मुंबई और दिल्ली के अनेक सिनेमा और सीरीयल में बड़े प्रोडकसन में काम भी किया है। गीतिका चंद्राकर इंजीनियर है जो इस फि़ल्म के निर्माता हैं। इन्होंने अपनी परम्परा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फि़ल्म का निर्माण किया है। इस फि़ल्म की कहानी और संवाद एडिशनल एस पी माहेश्वर नाग ने लिखा है। कपिल शर्मा शो फ़ेम कन्हैया ठाकुर पप्पू ने सुमधुर संगीत दिया है। इस फि़ल्म में छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता रजनीश झाँझी के सुपुत्र लक्षित झाँझी हीरो के बतौर अपनी पहली फि़ल्म में आ रहे है रजनीश झाँझी इस फि़ल्म में लक्षित के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। मॉडल गुंजन अग्रवाल भी इस फि़ल्म से डेब्यू कर रही हैं। इस फि़ल्म में मुख्य कलाकार रजनीश झाँझी,उपासना वैष्णव,पुरन किरी,मंजु लता राठौर,विक्रम राज,पवन गुप्ता,सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्वा सिरमौर, ओमकार चौहान, अजीत सिंह, एम. आर. रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, मनोज, कलाकारों ने अद्भुत अभिनय किया है।
 
यह फि़ल्म बहुत साफ़ सुथरी और छत्तीसगढ़ के लोगों के मर्यादाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नारी का सम्मान करते हुए पूरी टीम ने इस फि़ल्म किसी भी प्रकार की अश्लीलता और भडक़ाऊ सीन नही डाला है। घर परिवार ,दोस्ती यारी, प्रेम कहानी पर आधारित है यह फि़ल्म, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अवश्य पसंद करेगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी फि़ल्म संजू के दुल्हनिया की शूटिंग नगरी, सोंढूर, दूधावा, सीतानदी, घठुला, केशकाल, कोंडागांव, चित्रकूट जैसे शानदार लोकेशन में हुई है।

Leave Your Comment

Click to reload image