Love You ! जिंदगी

'महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे आदिपुरुष', मेकर्स को भाजपा नेता राम कदम ने दी चेतावनी

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रभास और कृति सेनन की स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई। फिल्म में दिखाए भगवान राम, हनुमान और रावण के दिखाए गए किरदारों को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद भाजपा नेता राम कदम ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है।

राम कदम ने किया ट्वीट
भाजपा विधायक राम कदम ने इस फिल्म का विरोध करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, 'आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र की भूमि पर प्रदर्शित नहीं होने देंगे। आदिपुरुष फिल्म में फिल्म निर्माताओं ने एक बार फिर ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए, हमारे देवी-देवताओं का विडंबन करके कराड़ों हिंदू लोगों की श्रद्धा और आस्था को आहत किया है। अब समय आ गया है... केवल माफीनामा या विडंबन का।'

#आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र के भूमी प्रदर्शित नही होने देंगे#आदिपुरुष फिल्म मे पुनः एक बार फिल्म निर्माताओ ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिये हमारे #देवी #देवताओ विडंबन करके कराडो करोडो हिंदू लोगो की श्रद्धा और आस्था को आहत किया.

अब समय आ गया है .. केवल माफीनामा या विडंबन का

— Ram Kadam (@ramkadam) October 6, 2022
ऐसे शुरू हुआ 'आदिपुरुष' पर बवाल
ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है। इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रामनगरी अयोध्या में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ये बवाल शुरू हुआ और सभी किरदारों के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है। लोगों का कहना है कि, इसमें भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण को गलत तरीके चित्रित किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image