Love You ! जिंदगी

'हमारे देवी देवताओं का मजाक मत उड़ाओ', आदिपुरुष पर भड़के 'भीष्म पितामह', बोले- CBFC माई बाप नहीं है


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में रावण बने सैफ अली खान भी चर्चा में हैं और लोग इसका टीजर देखने के बाद फिल्म को जमकर बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं। अब इसे लेकर मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान का रिएक्शन सामने आया है। दोनों एक्टर्स ने आदिपुरुष फिल्म में किए गए बदलावों को लेकर बात की है। इसके साथ ही हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाए जाने पर भी मुकेश खन्ना बुरी तरह से भड़के हैं।

'आदिपुरुष' पर भड़के 'भीष्म'
मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान ने महाभारत जैसे शानदार टीवी सीरियल्स में काम किया है। मुकेश खन्ना महाभारत में भीष्म के किरदार में नजर आए, वहीं गजेंद्र चौहान ने युधिष्ठिर के रोल में दर्शकों का दिल जीता।

क्या बोले मुकेश खन्ना?
अब टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने कलयुग को महाभारत की व्याख्या के रूप में बनाया लेकिन कभी ये नहीं कहा कि वे इसे दोहरा रहे हैं। रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को टेक्नोलॉजी से नहीं बनाया जा सकता।

'सेंसर बोर्ड माइ बाप नहीं है'
एक्टर कहते हैं कि कई लोग कहते हैं आप कौन होते हैं आपत्ति करने वाले। जब इसे सेंसर बोर्ड ने पारित किया है। एक्टर ने कहा कि सेंसर बोर्ड हमारा माई बाप नहीं है। हजार कहानियां बनाओ लेकिन हमारे देवी-देवताओं का मजाक मत उड़ाओ। तभी आपकी फिल्म चलेगी।

"इस्तेमाल करना है तो सम्मान भी करिये"
एक्टर ने आगे कहा कि अगर आप हिंदू कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करते भी हैं, तो कम से कम उनका सम्मान करिये। जैसे दक्षिण की फिल्मों में करते हैं।

महाभारत के युधिष्ठिर को आया गुस्सा
गजेंद्र चौहान कहते हैं कि जब भी राम लीला होती है तो राम को राम के रूप में ही दिखाया जाता है। इसलिए अगर अभिव्यक्ति की आजादी है, तो आप किसी की भावनाओं को आहत नहीं कर सकते। ऐसा ही डायरेक्टर्स कर रहे हैं और हर बार असफल भी हो रहे हैं।

रावण का है अहम इतिहास
एक्टर ने कहा कि मैंने अपने करियर में करीब 150 किरदार निभाए हैं। मेरा मानना है कि भगवान शिव को शिव की तरह दिखाया जाना चाहिए। भगवान विष्णु को विष्णु की तरह दिखाया जाना चाहिए। इसी तरह रावण का चरित्र भी हमारा अहम इतिहास रहा है।

'दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे'
एक्टर ने कहा कि ऐसे में अगर आप रावण को लुक और माहौल को बदलने की कोशिश करेंगे, तो दर्शक इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। बताते चलें कि आदिपुरुष का टीजर आउट होने के बाद से ही फिल्म हॉट टॉपिक बनी हुई है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी गुस्से में हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image