Love You ! जिंदगी

Iran Hijab Controversy: कौन हैं एलनाज नोरौजी, जिसने हिजाब के विरोध में हद पार कर दी सारी हदें

 

तेहरात (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Iran Hijab Controversy:महिलाओं के हिजाब को लेकर ईरान में बवाल मचा हुआ है। ईरान में 22 साल की महसा अमिनी को राजधानी तेहरात में हिजाब ठीक से ना पहनने पर वहां की मोरल पुलिस 13 सितंबर को ले गई और उसकी ऐसी पिटाई की जिसके कारण अस्‍पताल में कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद ईरान से शुरू हुआ हिजाब NO MORE का शोर अरब देशों से लेकर पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। वहीं अब कई सेलिब्रेटीज भी इस पर अपना विरोध जता रही हैं लेकिन ईरानी-जर्मन एक्‍ट्रेस और मॉडल एलनाज ने हिजाब पर विरोध जताते हुए सारी हदें ही पार कर दी हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये एक्‍ट्रेस और उन्‍होंने विरोध जताने के लिए क्‍या किया जिसके कारण वो सुखियों में आ चुकी हैं।

एलजान का अपने शहर में हुई इस घटना पर फूंटा गुस्‍सा
9 जुलाई 1992 को जन्‍मी 30 वर्षीय एलजान ईरान की राजधानी तेहरान की रहने वाली हैं जहां उनका जन्‍म हुआ था। तेहरान वो ही जगह हैं जहां पर 22 साल की महसा को इस लिए मार दिया गया क्‍योंकि वो जब अपने रिश्‍तेदारों से मिलने अपने परिवार के साथ राजधानी तेहरान पहंची तो उसने हिजाब तो पहना था लेकिन उसके बाल नजर आ रहे थे। जिसके बाद महसा को पुलिस सबक सिखाने के लिए ले गई और पुलिस स्‍टेशन से आखिरी बार बस महसा की चीखने चिल्‍लाने की आवाज उसके भाई ने सुनी, उसके बाद वो अस्‍पताल पहुंची और कुछ दिन बाद मौत हो गई।

एलनाज नोरौजी ने पार की सारी हदें, उतार दिए सारे कपड़े
हिजाब आंदोलन के समर्थन में एलनाज नोरौजी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्‍ट्रेस शुरूआत में काले रंग बुर्का पहने नजर आ रही हैं। उसके बाद वो अपने कपड़े उतारना शुरू करती हैं। एक्‍ट्रेस ने बुर्के की नीचे जींस, टी शर्ट , सलवार सूट, स्‍कर्ट सब कुछ पहन रखा था। धीरे- धीरे करके वो सारे कपड़े उतार देती हैं और अंत में एलानाज केवल टू पीस यानी बिकिनी में नजर आती हैं।

मेरा मकसद अश्‍लीलता फैलाना नहीं, ये विरोध का एक तरीका है
एलजान नोरैजी ने ये वीडियो शेयर कर मैसेज दिया कपड़े ना पहनना हर किसी की अपनी पसंद होता है इस पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता।
एलनाज नौरेजी ने कैप्‍शन में लिखा पूरी दुनिया में हर जगह पर हर महिला को ये अधिकार मिलना चाहिए कि उसके कहां क्‍या पहनना है। किसी को ये अधिकार नहीं कि वो किसी भी महिला को बताए कि उसे क्‍या पहनना चाहिए। इकसे अलावा उन्‍होंने साफ किया कि ये वीडियो शेयर करना कोई अश्‍लीलता फैलाना नहीं बल्कि ये विरोध जताने का एक तरीका मात्र है। अभिव्‍यक्ति की आजादी की बात है।

जानें कौन हैं एलजान
एलजान इस कंट्रावर्सी में कूद पड़ी है वो ईरानी जर्मन एक्‍ट्रेस और मॉडल हैं जो हिंदी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी है और एक्टिंग कर रही हैं। एलजान नेटफ्लिक्‍स इंडिया के शो सेक्रेड गेम्‍स में जोया के किरदार में नजर आ चुकी हैं।

मेड इंडिया में आ चुकी हैं नजर
एलजान की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं वो मशहूर मेड इंडिया म्युजिक वीडियो में गुरु रंधवा के साथ नजर आई थी। एक्‍ट्रेस ने निरहुआ चचल लंदन फिल्‍म से डेब्यू किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image