Love You ! जिंदगी

रायपुर-भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आज छत्तीसगढी फिल्म ‘लव लेटर’ रिलीज हो गई

 

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ईरा फिल्म्स और मां फिल्म के बैनर तले एवं छॉलीवुड को कई सुपरहीट फिल्म देने वाले उत्तम तिवारी के निर्देशन में बनी एक और बेहतरीन फिल्म लव लेटर अपने गानों के माध्यम से यूटयूब में धूम मचाने के बाद इस शुक्रवार 17 जून को पूरे छत्तीसगढ़ के 41 सिनेमाघरों के साथ ही भिलाई के व्येंकटेश्वर टॉकीज व दुर्ग के अप्सरा व तरूण टॉकीज में एक साथ प्रदर्शित होने जा रहा है। जिसके निर्माता अमित जैन एवं छॉलीवुडके फिल्मों के वितरण तरूण सोनी है। इस फिल्म में यदि स्टारकास्ट की बात करें तो एक ओर जहां छॉलीवुड के युवा दिलों की धड़कन मन कुरैशी इसके हिरो है तो इनके अपोजिट में बेहतरीन अदाकार सृष्टि तिवारी है। इसके अलावा इस फिल्म में हेमलाल कौशल, वर्षा सारथी, धमेन्द्र चौबै, धर्मेन्द्र अहिरवार, विनय अम्बस्ट उपासना वैष्णव, सरला सेन, ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी, शीतल शर्मा, संजू दादा,अर्जुन परमार, विलास राउत, सलीम अंसारी, अशोक गौर, प्रवीण माहेश्वरी, विभाष उपाध्याय, शीतल, सत्तू, एकता पंसारी, नितू यदू, प्रतिभा, श्वेता शर्मा, मंजू सहित छॉलीवुड के अन्य प्रसिद्ध एक्टरों ने इसमें अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक उत्तम तिवारी ने न सिर्फ इस फि़ल्म का डायरेक्शन किया है, बल्कि म्यूज़िक भी उन्हीं का है जो’इस फिल्म के गानों की यू ट्यूब पर धूम मची हुई है। तिवारी कहते हैं कि लव लेटर के हर गाने का फि़ल्म की कहानी के साथ गहरा रिश्ता है। लव लेटर के निर्देशक उत्तम तिवारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि लव लेटर का पोस्टर देखकर आपको लगे कि यह प्यार मोहब्बत वाली कहानी होगी। इसमें कोई दो मत नहीं की इसमें प्यार मोहब्बत है, लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ है। फि़ल्म में कुछ पुरानी चीज़ों को याद दिलाने की कोशिश की गई है। यह फि़ल्म हर दौर के दर्शकों को पसंद आएगी। तिवारी ने फिल्म के स्टार मन कुरैशी के बारे में कहा कि मन नैचुरल आर्टिस्ट हैं। सामान्य बातचीत में भी वह हीरो लगते हैं। सबसे अहम् बात तो ये कि उनके और मेरे बीच काफ़ी अच्छी अंडर स्टैंडिंग है। वो अडिय़ल नहीं हैं। अनावश्यक दखलंदाजी नहीं देते। सरल इंसान हैं। कभी-कभी उनकी तरफ से अच्छे सूझाव भी आते हैं कि तिवारी क्यों न इस सीन को हम ऐसा करें। जब उस पर गंभीरता से सोचता हूं तो लगता है यह सही है। उनका सूझाव फि़ल्म के हित में होता है। सृष्टि तिवारी मन के अपोजिट हैं और यह उनकी पहली फि़ल्म है उनके साथ कैसा अनुभव रहा? पूछने पर वे कहते हैं- लव लेटर की जब स्क्रीप्ट फाइनल हुई तभी तय हो चुका था नई हीरोइन रखेंगे। सृष्टि ने सोशल मीडिया में कोई रील पोस्ट की थी। उसे देखने के बाद प्रोड्यूसर द्वय अमित जैन व तरूण सोनी ने उनकी तस्वीर मुझे दिखाई। वे पहले से फैशन व मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी रही हैं। हमने उनको बुलवाया। 10-15 मिनट उनका ऑडिशन लिया, जिसमें वे परफेक्ट लगीं। हमें थोड़ा रफ किस्म की लड़की चाहिए थी, सृष्टि में वह बात नजऱ आ रही थी।
 
इस फिल्म के विषय में अन्य जानकारी देते हुए फिल्म के प्रोडयूसर तरूण सोनी ने कहा कि लव लेटर के लिए उत्तम तिवारी जी, अमित जैन और मन कुरैशी मेरे दिमाग में शुरू से थे। ये ज़रूर सोच रखा था कि हीरोइन कोई नई लेंगे। थोड़ी ही खोज में हमें सृष्टि तिवारी जैसा सुंदर चेहरा मिल गया। ये मेरा अनुभव रहा है कि यदि कोई छत्तीसगढ़ी फि़ल्म सफल होती है तो उस सफलता के पीछे म्यूज़िक का बड़ा रोल रहता है। उत्तम तिवारी निर्देशक होने के अलावा खुद बड़े म्यूज़िक डायरेक्टर हैं। उन्होंने सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद एवं अनुपमा मिश्रा जैसे बेहतरीन सिंगरों का गानों में काफ़ी अच्छा उपयोग किया है। इंस्टाग्राम पर ‘लव लेटर’ के गानों की रिकॉर्ड तोड़ रील बन चुकी है और यू ट्यूब पर भी गाने छाए हुए हैं। ‘लव लेटर’ में लव के साथ कॉमेडी है। भरपूर इमोशंस है। मन एवं सृष्टि के कुछ इमोशनल सीन्स सिने प्रेमियों के मन को छू जाएंगे। बस इंतज़ार है 17 जून का। 17 को छत्तीसगढ़ के 41 सिल्वर स्क्रीन में ‘लव लेटर’ लगने जो जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image