Love You ! जिंदगी

अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाला ये व्यक्ति आखिर कौन है? सामने आई सच्चाई

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इन दिनों सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक सभी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो जाती हैं। आपको बता दें कि ऐसे कई लोग हैं जो रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं। फिलहाल एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में दिखाई देने वाले शख्स को जो लोग पहली बार देख रहे हैं, वह उसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समझ रहे हैं। आखिर कौन है ये शख्स जो सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के नाम से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को देखने के बाद सबसे पहले बिग बी का नाम ही मन में आ रहा है। चेहरे पर सफेद दाढ़ी, मोटे काले फ्रेम का चश्मा, सिर पर पगड़ी को कुछ इस तरह बांधा गया है कि एक आंख छिपी हुई है। कोई भी इस तस्वीर को देखकर कंफ्यूज हो जाएगा कि कहीं ये सच में अमिताभ बच्चन तो नहीं। आइए आपको बताते हैं इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई।

दुनिया के फेमस फोटोग्राफर ने शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिस तस्वीर को लोग अमिताभ बच्चन समझ रहे हैं वह एक अफगानी रिफ्यूजी है, जिसे कई साल पहले दुनिया के फेमस फोटोग्राफर स्वीटव मेक्करी ने अपने कैमरे में कैद किया था। इस तस्वीर को उन्होंने एक बार फिर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और ये जमकर वायरल होने लगी है। आपको बता दें कि साल 2018 में भी ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी। उस समय भी लोग इस तस्वीर को देखकर हैरान हो गए थे और इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के सेट की बता रहे थे। स्टीव मेक्करी ने अब इस तस्वीर को दोबारा से सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन पर लिखा है- पाकिस्तान में रहने वाले एक अफगान शरणार्थी शबुज की ये तस्वीर हमें दुनिया भर के लाखों विस्थापित लोगों की याद दिलाती है।

शख्स को अफगानी रिफ्यूजी बताया
उन्होंने आगे लिखा है- दुनिया भर में अभूतपूर्व मानवीय संकट, इतिहास में सबसे बड़ी संख्या में शरणार्थियों के रूप में सामने आए हैं। 100 मिलियन लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। हम सभी को इन लोगों का समर्थन करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करना चाहिए, जो अपनी गलती के बिना खुद को कमजोर और अनिश्चित परिस्थितियों में पाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- मेकअप के साथ ये शख्स अमिताभ बच्चन की तरह क्यों दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- पहली बार देखकर लगा कि ये अमिताभ बच्चन हैं। हालांकि ये साफ हो गया है कि ये तस्वीर अमिताभ बच्चन की नहीं है।
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image