Love You ! जिंदगी

सोनाली बेंद्रे ने खोली पोल, बताया किसके दबाव में नहीं दिए गए रोल, डॉयरेक्‍टर कहते थे मजबूर हूं

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाली बेंद्रे हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्‍ट्रेस में शुमार रही हैं। 90 के दशक में उन्‍होंने कई एक से एक हिट फिल्‍में दी लेकिन अचानक ऐसा क्‍या हुआ कि उनके एक्टिंग करियर को ब्रेक लग गया यहां तक कि उन्‍हें इंडस्‍ट्री में काम तक मिलना बंद हो गया हो गया था? हाल ही में द रणवीर शो पॉडकास्‍ट में खूबसूरत एक्‍ट्रेस सोनाली ने इस बारे में चुप्‍पी तोड़ते हुए फिल्‍म इंडस्‍ट्री की पोल खोल दी।

फिल्म इंडस्ट्री अंडरवर्ल्ड के लिए एक आसान लक्ष्य थी 
याद दिला दें कि 1990 के दशक में बॉलीवुड कलाकारों और इससे जुड़े लोगों को अंडरवर्ल्‍ड कॉल आना आम सी बात थी। अंडरवर्ल्‍ड का फिल्‍मी इंडस्‍ट्री में खास दखल था। कई फिल्म फाइनेंसरों और निर्माताओं से फिरौती मांगी जाती थी। सोनाली बेंद्रे ने इस बात को अपने इस इंटरव्‍यू में स्‍वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री अंडरवर्ल्ड के लिए एक आसान टॉरगेट थी, क्योंकि यह संगठित इंडस्ट्री नहीं थी।

फिल्म निर्देशक अंडरवर्ल्ड के दबाव में थे
द रणवीर शो पॉडकास्ट में सोनाली बेंद्रे ने स्वीकार किया कि उन्हें फिल्‍मों में रोल से वंचित किया गया था क्योंकि फिल्म निर्देशक अंडरवर्ल्ड के दबाव में थे और वो इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते थे। 90 के दशक के बारे में बात करते हुए सोनाली ने बताया कई सोर्स से फिल्‍मों में पैसा लगाया जा रहा था इसमें कई ऐसे अनियंत्रित तरीके से भी फाइनेंस हो रहा था और बैंक आपको इतना नहीं देंगे। बैंक की पैसा देने की एक सीमा थी

सोनाली ने ऐसे बेईमान फिल्म निर्माताओं से दूरी बना ली 
हालांकि सोनाली ने ऐसे बेईमान फिल्म निर्माताओं से दूर रहने की कोशिश की। सोनाली ने कहा जहां तक​​मेरी बात है जैसे ही मुझे पता चलेगा कि यह थोड़ा भी भरोसेमंद नहीं है तो मैं उस समय मैं बहाना कर देती थीं, मैं कह देती थी 'ओह, मैं साउथ में एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए मैं यह नहीं कर सकती।

सोनाली ने बताया कौन करता था उनकी मदद 
सोनाली को यह पहचानने में कि कौन फिल्म फाइनेंसर साफ छवि वाला है, इसकी पहचान करने में उनके तत्‍कालीन प्रेमी और वर्तमान पति गोल्डी बहल करते थे। सोनाली ने कह गोल्डी को फ्राड और धूर्त फिल्म फाइनेंसरों की समझ थी क्योंकि उनके परिवार का फिल्म व्यवसाय के साथ लंबे समय से संबंध था। उसकी मां को यह पता था उसके पिता भी फिल्मों में थे। तो आप बस जान सकते है कि वो कितने एस्‍पर्ट रहे होंगे।

निर्देशक कॉल करते थे और बोलते थे मेरे ऊपर बहुत दबाव है 
90 के दशक में फिल्म उद्योग में अंडरवर्ल्ड के प्रभुत्व के कारण सोनाली को कई हिट रोल नहीं मिल पाए थे। सोनाली ने कहा कई बार मुझे एक भूमिका निभानी थी और यह किसी और के पास चली गई क्योंकि किसी ने उन्हें बुलाया था। लेकिन फिर निर्देशक या को-एक्‍टर मुझे करते थे और कहते थे कि 'मेरे ऊपर वह दबाव है और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते और आप भी उसे समझती हो।
 

Leave Your Comment

Click to reload image