Love You ! जिंदगी

मैं कभी सिक्स पैक एब्स का समर्थक नहीं रहा: सनी देओल

नई दिल्ली: सनी देओल इन दिनों गदर 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सनी ने कहा कि आज कल की जेनरेशन वाले एक्टर्स बॉडी बनाने और डांस करने को एक्टिंग समझते हैं। उन्हें लगता है कि बॉडी बना लिया और डांस कर लिया तो एक्टर बन जाऊंगा।

सनी ने कहा कि उन्हें यह देखना अजीब लगता है, जब एक्टर्स अपनी पूरी बॉडी शेव करा लेते हैं। सनी ने बॉलीवुड फिल्मों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कल के फिव्म मेकर्स नए कंटेंट की जगह इधर-इधर से चीजें उठाकर बना देते हैं, जो सही नहीं है।

एक्टर्स को शेव करते देख शर्मसार हो जाते हैं सनी

आज तक के साथ इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा- मुझे तो बड़ी शर्म आती है, जब कोई बाल शेव कर लड़की की तरह बन जाता है। मैं कभी सिक्स पैक एब्स का समर्थक नहीं रहा। मुझे यह चीज समझ नहीं आती। हम लोग एक्टर्स हैं न कि बॉडी बिल्डर्स। हम लोग एक्टिंग करने आते हैं न कि बॉडी बिल्डिंग। आज कल इस माइंडसेट के साथ एक्टर्स आते हैं और कहते हैं कि मेरी बॉडी है और मैं डांस करना जानता हूं तो मैं एक्टर बनने के लिए एलिजिबल हूं।

सनी देओल ने कभी नहीं बनाया सिक्स पैक एब्स

सनी देओल जब करियर के पीक पर थे, तब उनकी सॉलिड बॉडी होती थी। हालांकि उन्होंने कभी सिक्स पैक एब्स बनाने के बारे में नहीं सोचा। उनके सीने पर बाल होते थे। 90 के दशक में सभी एक्टर्स सीने पर बाल लेकर चलते थे।

सीने पर बाल रखना मर्दानगी मानी जाती थी। 2000 के बाद एक्टर्स ने सीने के भी बाल शेव करने शुरू कर दिए। बॉडी दिखाने का चलन हो गया। शर्ट उतारने को फैशन माना जाने लगा। अब सनी देओल ने इसी फैशन पर टिप्पणी की है।

65 साल की उम्र में भी एक्शन करते दिखेंगे सनी

सनी देओल 65 साल के हो गए हैं, फिर भी गदर 2 के ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस उन्होंने खुद से किया है। इस बात का खुलासा खुद फिल्म में उनके बेटे बने एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने किया है।

 गदर 2 में 85 से 90% तक रियल स्टंट हैं और यह इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। उत्कर्ष के शब्दों में- आज के VFX के जमाने में चीजों को कंप्यूटराइज करते हैं। उससे बजट भी बहुत बढ़ जाते हैं। इस फिल्म में चार एक्शन मास्टर थे। सभी ने एक से बढ़कर एक सीक्वेंस किए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image