Love You ! जिंदगी

महिला संबंधीरूढ़िवादिता को दूर करने की जरूरत : विद्या बालन

गोवा: अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, अतीत में भारतीय फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों द्वारा निभाए गए सभी असाधारण किरदार और उनकी और अधिक करने की इच्छा ने हमें उस स्तर पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया जहां अब हम फिल्मों में महिलाओं पर केंद्रित कहानियां सुना रहे हैं।

वह गोवा में चल रहे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफटी) से इतर वुमेन एंड ग्लास सीलिंग (महिलाएं और बाधाएं) विषय पर आयोजित सत्र में बोल रही थीं। अलग-अलग किरदार निभाने की इच्छा व्यक्त करते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा कि लगातार नई कहानियों और पात्रों की तलाश करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो दर्शकों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा, अपरंपरागत भूमिकाएं और उन किरदारों को निभाते समय खुद में बने रहना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

हर फिल्म में बहुमुखी किरदार निभाने की प्रेरणा से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि अकल्पनीय भूमिकाएं करने की इच्छा और भारतीय सिनेमा में महिला किरदारों के प्रति रूढ़िवादिता को तोड़ने की इच्छा उनके लिए प्रेरणा रही है। उन्होंने कहा, मैं अपनी प्रत्येक फिल्म में सहज स्थिति से बाहर निकलने का विचार पसंद करती हूं और इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है जिससे मुझे खासी स्वतंत्रता मिलती है।

भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्या ने कहा कि हम सभी को महिलाओं के संबंध में हमारे समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता को दूर करने की जरूरत है। अभिनेत्री ने कहा, आज की दुनिया में महिलाएं समय से बहुत आगे हैं। तीन दशकों के करियर में, अभिनेत्री ने परिणीता, भूल भुलैया, पा, कहानी, द डर्टी पिक्चर, शकुंतला देवी, शेरनी और जलसा जैसी फिल्मों में बड़ी खूबसूरती के साथ अपरंपरागत भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में महिला पात्रों के चित्रण को बदल कर रख दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image