छत्तीसगढ़ी फिल्म हंडा का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मोहित साहू अपनी एक और फिल्म लेकर शीघ्र ही आप के सामने आ रहे है मोहित साहू के द्वारा वर्ष 2023 में गुइयाँ फिल्म लेकर आये थे जो की पिछले वर्ष की Superhit Film थी।
छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्मे वैसे तो हर महीने 4 से 5 आती है मगर कुछ एक फिल्म को छोड़ दे तो बाकी फिल्मे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मो का हिट नहीं होना ये बताता है की निर्देशक और निर्माता ये समझ नहीं पा रहे की दर्शको को क्या देखना है ऐसे में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मोहित साहू के होम प्रोडक्शन N Mahi फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म हण्डा को लेकर दर्शोकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है।
आपको बता दे की इसके मुख्य स्टारकास्ट Superstar अमलेश नागेश है जिन्होंने अपने Youtube Chanel में हंडा के सफल एपिसोड बनाकर लोगो के मन में Superstar की छबि पहले ही बना चुके है। अब हंडा को फिल्म बनाकर बड़े परदे पर ला रहे है। अमलेश नागेश खुद तो इसमें मुख्य किरदार निभा रहे और साथ ही इसके निर्देशक भी है।
इस फिल्म के पटकथा जैक नेताम ने लिखा है गीत और संगीत ओमी स्टायलो ने दिया है इसके DOP रजतसिंह राजपूत है फिल्म में अनिल सिन्हा भी है जिसको आप फुफु का किरदार निभाते हुए Youtube पर देखा है।
इस फिल्म में अभिनेत्री के लिए अमृता कुशवाहा को लिया गया है जो हंडा फिल्म से debu कर रही है अमृता कुशवाहा का Social Media में अच्छा खासा Fan Following है और उन्होंने काफी सारी छत्तीसगढ़ी एल्बम में भी काम किया है। इस फिल्म में स्वर दिया है सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा ने।
इस फिल्म के पहला गाना ऐ गोरी ऐ गोरी 5 मई को अमलेश नागेश के Youtube Chanel CG ki vines में रिलीज किया गया था महज 16 दिनो में ही 5 Milion से भी ज्यादा लोगो ने इस गाना को देख लिया है। यह गाना लोगो को काफी पसंद आ रहा है और अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इसमें Reels बना लिए है। इस फिल्म का दूसरा गाना 26 मई को रिलीज होगा, जिसे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।