हिंदुस्तान

बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो में आग लगी

 पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो पर एक भंडार कक्ष में शनिवार रात आग लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आग के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। खार स्टेशन के पास स्थित कोच डिपो के भंडार कक्ष में रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई अग्निशमन कर्मियों ने दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा। डिपो के कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और इसे बुझा दिया।

 

Leave Your Comment

Click to reload image