हिंदुस्तान

राष्‍ट्रपति ने उद्योग जगत से कार्बन उत्‍सर्जन कम करने में सरकार की मदद की अपील की

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उद्योग जगत से अपील की कि वे कार्बन उत्‍सर्जन कम करने में सरकार की मदद करें। राष्‍ट्रपति कानपुर में उत्‍तरप्रदेश के व्‍यापार मण्‍डल की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि कानपुर उद्योगों के लिए मशहूर है। साथ ही प्रदूषण विशेष रूप से गंगा में प्रदूषण के लिए बदनाम भी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नदी को स्‍वच्‍छ बनाने के प्रयास कर रही है। श्री कोविंद ने कहा कि सरकार ने 2030 तक कार्बन उत्‍सर्जन का स्‍तर न्‍यूनतम करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

उन्‍होंने कहा कि इस लक्ष्‍य को हासिल करने में उद्योग क्षेत्र की मदद जरूरी है। श्री कोविंद ने कहा कि उद्योग जगत को प्रदूषण कम करना चाहिए और जलवायु अनुकूल नये उद्योग स्‍थापित करने में मदद करनी चाहिए। राष्‍ट्रपति उत्‍तरप्रदेश की चार दिन की यात्रा पर हैं। वे गोरखपुर, संत कबीरनगर, वाराणसी और लखनऊ में विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे। श्री कोविंद सोमवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव के अवसर पर राज्‍य विधान मण्‍डल के संयुक्‍त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image