हिंदुस्तान

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अटल सुरंग रोहतांग का दौरा किया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग देखी। हिमाचल प्रदेश की दो दिन की यात्रा के अंतिम दिन राष्‍ट्रपति ये सुरंग देखने गये। अटल सुरंग कुल्‍लू और लाहौल स्पिति जिलों को जोडती है। लाहौल स्पिति की सिसु हवाई पट्टी पर राष्‍ट्रपति का पारम्‍परिक स्‍वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया और उन्‍हें थंका पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर राज्‍यपाल राजेन्‍द्र आर्लेकर और राज्‍य के मंत्री राम लाल मारकंडा भी उपस्थित थे।

राष्‍ट्रपति लाहौल घाटी के उत्‍तरी पोर्टल से कुल्‍लू जिले के दक्षिणी पोर्टल तक अटल सुरंग में गये। सुरंग देखने के बाद श्री कोविंद ने इसकी अत्‍यधिक उन्‍नत निर्माण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के बुनियादी ढांचे के निर्माण से राष्‍ट्र ने और प्रगति की।
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 3 अक्‍टूबर 2020 को अटल सुरंग का उद्घाटन किया था। नौ किलोमीटर दो सौ मीटर लंबी ये सुरंग विश्‍व की सबसे बडी सिंगल ट्यूब राजमार्ग सुरंग है। यह समुद्र तल से दस हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

Leave Your Comment

Click to reload image