हिंदुस्तान

डेरा सच्चा सौदा पर अब हनीप्रीत का एकाधिकार

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डेरा सच्चा सौदा पर अब हनीप्रीत का एकाधिकार हो गया है, क्योंकि राम रहीम का पूरा परिवार विदेश जाकर बस गया है। हालांकि राम रहीम की मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर इंडिया में रहेंगी, लेकिन बेटा जसमीत, बेटी अमरप्रीत और चरणप्रीत परिवार समेत लंदन जाकर बस गई हैं। अमरप्रीत और चरणप्रीत पहले ही लंदन चली गई थीं। 26 सितंबर को जसमीत भी परिवार के साथ लंदन चला गया।

राम रहीम के परिवार के विदेश में बसने की वजह हनीप्रीत के साथ मतभेद होना है। कुछ समय पूर्व परिवार ने एक पत्र भी अनुयायियों को जारी किया था कि परमार्थ के लिए उनके नाम पर चंदा इक्ट्‌ठा किया जा रहा है, इसलिए हमारे नाम पर कोई चंदा जुटा जा रहा है तो इसकी जानकारी दें। डेरा प्रमुख के परिवार ने पहली बार अपने अनुयायियों को ऐसा पत्र जारी किया था, ताकि उनके नाम का दुरुपयोग न हो सके।

राम रहीम के परिवार के साथ हनीप्रीत के मतभेद जग जाहिर हैं। डेरा प्रमुख जेल से जारी अपनी 9वीं चिट्‌ठी में खुद परिवार और हनीप्रीत के बीच एकजुटता को लेकर स्पष्टीकरण दे चुका है। डेरा प्रमुख के परिवार के विदेश जाने के बाद अब हनीप्रीत ही डेरा प्रमुख के सबसे करीब है। क्योंकि डेरा प्रमुख को साध्वी यौन शोषण केस में उम्रकैद की सजा होने के समय हनीप्रीत साथ थी। पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत जेल में भी रहकर आई है।

ऐसे में अब हनीप्रीत ही इकलौती है, जो राम रहीम के नजदीक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बागपत में राम रहीम हनीप्रीत के साथ ही प्रेमियों के समक्ष लाइव हुआ था और उसकी प्रशंसा की थी। डेरे की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी ट्रस्ट के नाम पर है। डेरे के पास सिरसा में ही करीब 900 एकड़ जमीन है। पूरे देश में शहरी प्रॉपर्टी और रिहायशी कोठियां अलग हैं। डेरा प्रमुख के बेटे, बेटियों और दामाद के पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image