हिंदुस्तान

दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाएगी हरियाणा सरकार

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि वह राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाने जा रही है। गुरूग्राम और नूंह जिले में फैली अरावली पर्वत श्रृंखला पर बनने वाला यह पार्क 10,000 एकड़ में फैला होगा। अब ये कंपनियां पार्क के निर्माण, डिजाइन और संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस परियोजना के प्रबंधन के लिए अरावली फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी। खट्टर ने बताया कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इस इलाके का अध्ययन किया और उसने पाया कि यहां सफारी पार्क स्थापित किया जा सकता है। इस पार्क के विकास से न सिर्फ अरावली पर्वत श्रृंखला के सरंक्षण में मदद मिलेगी बल्कि दिल्ली और आसपास के लोग भी पर्यटन के लिए आ सकेंगे। 

Leave Your Comment

Click to reload image