हिंदुस्तान

नए इंटरनेट युग का होगा आगाज : पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 5G सर्विस...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में संचार क्रांति के नए युग की आज शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 5G दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इससे सीम लेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को सुबह 10 बजे 5जी सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।

गुजरात और यूपी के सीएम भी लेंगे हिस्सा
इस बीच, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने जा रही है। दोनों राज्यों में प्रदेश के मुख्यमंत्री इन स्थानों पर मौजूद होंगे।

5G सर्विस से स्कूल के शिक्षक और छात्रों को जोड़ा जाएगा
आज 5G लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ेगी। यह प्रदर्शित करेगा कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर उनके बीच की फिजिकल दूरी को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही यह स्क्रीन पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) की शक्ति को भी प्रदर्शित करेगा।

प्रगति मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी एक प्रदर्शनी का दौरा करने वाले हैं। जहां वह कई क्षेत्रों में 5G तकनीक के उपयोगों को देखेंगे। प्रदर्शनी में पीएम के सामने प्रदर्शित किए जाने वाले विभिन्न उपयोग के मामलों में सटीक ड्रोन-आधारित खेती शामिल है। इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में हाई-सिक्योरिटी राउटर और एआई आधारित साइबर थ्रेट डिटेक्शन प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है।

बता दें कि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है। जहां सबसे पहले 5जी सर्विस को लॉन्च किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image