हिंदुस्तान

अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 1 मरीज की मौत

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रोहिणी के विजय विहार स्थित ब्रह्मशक्ति अस्पताल में शनिवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। आईसीयू में आग लगने के बाद हर ओर धुआं फैल गया। अस्पताल कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल पर मौजूद 18 मरीजों को बाहर निकाल लिया, लेकिन वेंटिलेटर पर चल रहे किडनी रोगी होली (60) की दम घुटने से मौत हो गई।


एक डॉक्टर सुशील कुमार ने अपनी जान बचाने के लिए तीसरी से दूसरी मंजिल पर छलांग लगा दी, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लगी है। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग को बुझाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था और बाहर निकलने वाले रास्ते के दरवाजे भी बंद थे। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं
दमकल विभाग के मुताबिक, शनिवार तड़के करीब 5 बजे ब्रह्मशक्ति अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। तीसरी मंजिल पर धुआं फैला हुआ था और अफरातफरी मची थी। दमकल कर्मियों ने अस्पताल कर्मियों की मदद से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन होली ने दम तोड़ दिया।

Leave Your Comment

Click to reload image