हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री ने अंब अंदौरा ऊना से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अंब अंदौरा ऊना से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस और ऊना रेलवे स्टेशन के लोकोमोटिव इंजन के कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी। ऊना से नई दिल्ली की यात्रा का समय दो घंटे कम हो जाएगा। अंब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली यह देश में शुरू की गई चौथी वंदे भारत ट्रेन है और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्का है और कम समय में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है।



430 टन के पिछले संस्करण की तुलना में बेहतर वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा। इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी होगी। प्रत्येक कोच में पिछले संस्करण में 24 इंच की तुलना में यात्री सूचना प्रदान करने वाली 32 इंच स्क्रीन हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस पर्यावरण के अनुकूल भी होगी क्योंकि एसी 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल होंगे। पहले केवल एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को दी जाने वाली साइड रेक्लाइनर सीट की सुविधा अब सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है।

Leave Your Comment

Click to reload image