हिंदुस्तान

देश वैश्विक अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक हालात को लेकर चिंतित : निर्मला सीतारामन

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की इस वर्ष सात प्रतिशत की प्रस्तावित विकास दर के बावजूद देश वैश्विक अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक हालात को लेकर चिंतित हैं। अमरीका के वाशिंगटन में विश्व बैंक की विकास समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले फसल नुकसान और खाने की बर्बादी कम करना होगा। वित्तमंत्री ने विश्व बैंक से सब्सिडी के एक आयामी दृष्टिकोण से बचने का आग्रह किया।

वित्तमंत्री ने बैठक से अलग, विश्व बैंक के पहले उप-प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ से मुलाकात में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा मुद्दों, वैश्विक ऋण समस्‍याओं, जलवायु मामलों, डिजिटल संपत्ति और आगामी जी 20 इंडिया प्रेसीडेंसी सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

Leave Your Comment

Click to reload image