हिंदुस्तान

मूल्य आधारित शिक्षा, परिवार व्यवस्था भारतीय समाज की सबसे बड़ी ताकत : गडकरी

 नई दिल्ली  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे पास मूल्य आधारित शिक्षा, परिवार व्यवस्था है जो भारतीय समाज की सबसे बड़ी ताकत है। नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण समाज के तीन स्तंभ हैं। वे आज नागपुर में दो दिवसीय सिविल सोसायटी-सी-20 इंसेप्शन बैठक के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विदेश मंत्रालय में अवर सचिव और जी-20 के शेरपा अभय ठाकुर और आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी भी उपस्‍थित थीं।

उन्होंने जनकल्याण पर जोर देते हुए कहा कि अंत्योदय का अर्थ है कि हमें समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान और विकास सुनिश्चित करना है। अवर सचिव और शेरपा जी -20 के शेरपा अभय ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ भारत का जी 20 का अध्‍यक्ष होना एक ऐतिहासिक क्षण है और यह महान परिवर्तन का समय है।

नागपुर में दो दिवसीय सी-20 स्थापना बैठक में 357 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें से 113 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि थे और 26 देशों का प्रतिनिधित्व किया गया था। ये प्रतिनिधि कल नागपुर में टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे।    

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image