हिंदुस्तान

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 11 हजार नए केस, 27 मौत

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में पांच हजार से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना के 11,793 नए मरीज मिले हैं। साथ ही 27 लोगों की मौत भी हुई है।

गौरतलब है कि देश में एक दिन पहले ही कोरोना के 17,073 मामले सामने आए थे। इसके अलावा 21 मरीजों की महामारी के कारण मौत भी हुई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,14,89,400 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
 
कल के मुकाबले एक्टिव मामले 2,280 बढ़े हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 96,700 हो गए हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव केस कुल मामलों का 0.22 हो गया है। नेशनल रिकवरी रेट 98.57 हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.49 है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.36 है।

रिपोर्ट में कहा गया कि बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है। केरल में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि महाराष्ट्र में पांच, दिल्ली और पंजाब में 3-3, मध्य प्रदेश, मिजोरम और उत्तराखंड में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 4 करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 25 हजार 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image