हिंदुस्तान

पीएम मोदी पहुंचे बालासोर, ट्रेन हादसे का लिया जायजा

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन हादसे का जायजा लेने ओडिशा के बालासोर पहुंच गए हैं। पीएम घटना स्थल पर गए, जहां तीन ट्रेनें आपस में टकराई थी। वह मौके पर मौजूद अधिकारियों ने घटना को लेकर जानकारी ली।

इसके बाद पीएम अस्पताल जाएंगे, वहां घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। 

 पीएम मोदी ने हादसे को लेकर शुक्रवार को ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।  हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं जबकि कई के समय में बदलाव किया गया है। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image