हिंदुस्तान

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए मामले, 28 मौत

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,159 मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले बुधवार को 737 नए मामले बढ़ें हैं। मंगलवार को देशभर में 13,086 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 28 लोगों की मौत भी हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 15,394 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 15 हजार 212 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 35 लाख 47 हजार 809 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
एक्टिव केस कुल मामलों का 0.26 फीसद है। जबकि रिकवरी रेट 98.53 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 3.56 फीसद और वीकली पाजिटिविटी दर 3.84 फीसद है।

रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें केरल और महाराष्ट्र में हुई हैं। इन दोनों राज्यों में कोरोना से 6-6 लोगों की जान गई है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, गोवा और कर्नाटक में दो-दो, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और यूपी में 1-1 की मौत हुई है।

Leave Your Comment

Click to reload image