हिंदुस्तान

नव निर्वाचित विधायकों व सांसद का सम्मान

जयपुर: बालोतरा जिले में लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने समस्या को समाधान तक ले जाने को कहा। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती ने उद्योग जगत की समस्याओं को समय समय पर उठाया और समाधान हेतु कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमें रिफाइनरी से निकलने वाले 122 प्रकार के बाई प्रोडक्ट से जुड़ना होगा। इन उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। 

इस दौरान राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग में विकसित मानसिकता के साथ आगे बढ़े, सरकार हर संभव सहायता करेगी।

 

इसी क्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बालोतरा जिले में टैक्सटाइल उद्योग में आने वाली समस्याओं तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत करवाया गया है।

 

कार्यक्रम के पश्चात राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने माता रानी भटियानी मंदिर के माथा टेक कर पूजा अर्चना की। साथ ही प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Leave Your Comment

Click to reload image