हिंदुस्तान

चीन का दुःसाहस : LAC के विवादित प्वाइंट के काफी करीब से लड़ाकू जेट ने भरी उड़ान…

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जून के अंतिम सप्ताह में पूर्वी लद्दाख में भारत के हिस्से के काफी करीब एक चीनी एयरक्राफ्ट देखा गया। एयरक्राफ्ट भारत चीन सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के काफी करीब आ गया था। पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के करीब जैसे चीनी विमान को देखा गया वैसे ही भारतीय एयरफोर्स सतर्क हो गई और हालात से निपटने के लिए तैयार हो गई थी।

रडार पर आया था चीनी एयरक्राफ्ट का लोकेशन
यह घटना सुबह 4 बजे की है। इस एयरक्राफ्ट का लोकेशन रडार के जरिए ट्रैक किया गया था। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना सतर्क हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि घटना ऐसे समय पर हुई जब चीन सीमा के पास अभ्यास कर रहा है। अभ्यास में फाइटर जेट और एयर डिफेंस के हथियारों को भी शामिल किया गया है। इसमें S-400 को भी एयर डिफेंस सिस्टम में शामिल किया गया है।
 
चीन के पास बड़ी संख्या में फाइटर जेट और मानवरहित विमान
चीन के पास बड़ी संख्या में फाइटर जेट और मानवरहित विमान हैं जो भारतीय इलाके के करीब ही तैनात है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले को भारतीय पक्ष ने स्थापित मानदंडों के अनुसार चीनी अधिकारियों के सामने उठाया है और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए कहा है। ये भी बताया गया कि इसके बाद से चीन ने भारत से लगे सीमावर्ती इलाकों में ऐसा कुछ नहीं किया है।
 
ताइवान में भी चीन ने की है ऐसी ही करतूत
दूसरी ओर चीन के लड़ाकू विमान ने ताइवान की खाड़ी में भी सीमा पार उड़ान भरी। शुक्रवार को चीन की इस हरकत पर ताइवान के सरकार ने भी एतराज जताया। इंडोनेशिया के बाली में शनिवार को G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से अमेरिका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन मुलाकात करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image