हिंदुस्तान

मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की कलेक्टर ने की समीक्षा

सिवनी:  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान एवं मतदान केन्द्रों की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सीईओ जनपदों, सीएमओ से मतदान केन्द्रवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी 1407 मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली, आवश्यक फर्निचर की उपलब्धता के बारे में सीधे अधिकारी से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के लिए पंखे-कूलर के साथ साथ छांव के लिए टेंट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मतदान दलों के 18 एवं 19 अप्रैल को ठहरने, भोजन-पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी मतदान केन्द्रों में आकस्मिक वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए वाटर फ्रुप टेंट की व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस पर व्हील चेयर एवं वॉलिंटेयर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय सहित सीईओ जनपद, सीएमओ तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।  

Leave Your Comment

Click to reload image