हिंदुस्तान

नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा में शामिल होंगे अक्षय कांति...

 इंदौर: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव के तीसरे चरण से पहले सोमवार को इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया। अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के तीन डमी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया है। अक्षय कांति बम ने रमेश मेंदोला की मौजूदगी में अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।


वहीं, दूसरी ओर अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर उनका भाजपा में स्वागत किया है। कैलास विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट के बाद ये माना जा रहा है कि अक्षय कांति बम भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में अक्षय कांति बम की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हालाँकि अक्षय कांति ने यह फैसला क्यों लिया यह साफ नहीं हो सका हैं लेकिन भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ उनके निर्वाचन कार्यालय पहुँचने से यह भी साफ़ हो गया हैं कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस खेला में बड़ा हाथ एमपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कोई बड़ा गेम हो सकता हैं।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image