हिंदुस्तान

कांग्रेस को पुरी में झटका, प्रत्‍याशी का चुनाव लड़ने से इनकार

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अभी तक दो ही चरणों का मतदान हुआ है, लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी से भी कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था. सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. बता दें कि इस सीट से भाजपा के दिग्‍गज नेता संबित पात्रा भी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. सुचारिता द्वारा नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है.

 

सूरत और इंदौर के बाद ओडिशा की हॉट सीट पुरी में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पैसों की कमी का हवाला देते हुए ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. उन्‍होंने कांग्रेस को टिकट लौटा दिया है. इससे पहले गुजरात की सूरत और मध्‍य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने अपना नाम वापस लेते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी भी घोष‍ित कर दिया गया.

Leave Your Comment

Click to reload image