हिंदुस्तान

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को महिला सिपाही ने मारा थप्पड़

 चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर पर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है। यह मामला गुरुवार दोपहर लगभग 3:40 बजे  की है जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही इस बात पर नाराज थी की कंगना ने किसानों जो बयान दिए थे उससे वह सहमत नहीं थी ।

 
सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर बहस हो गई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।
 
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने मंडी की बाजी मार ली, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे थे। मंडी सीट पर देशभर की नजरें लगी हुई थीं। मुख्य मुकाबला कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच ही रहा। कंगना ने कुल 5,37,022 वोट हासिल किए।

Leave Your Comment

Click to reload image