हिंदुस्तान

560 किलो ड्रग्स बरामदगी मामले में पंजाब से एक और आरोपी गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 560 किलो ड्रग्स बरामदगी के मामले में पंजाब के अमृतसर से एक और आरोपी जितेंद्र प्रीत गिल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब यह सामने आया कि आरोपी खेप की सप्लाई के दौरान भारत में पहले से मौजूद था। पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना उसे यूके से भारत भेजा था। जितेंद्र प्रीत गिल को दिल्ली लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें तुषार गोयल, भरत कुमार जैन, औरंगजेब सिद्दीकी, और हिमांशु कुमार शामिल थे। तुषार गोयल एक प्रसिद्ध प्रकाशन हाउस के मालिक का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके महिपालपुर स्थित गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम थाईलैंड का हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया था।



पुलिस की कड़ी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाह ने जानकारी दी कि इस गिरोह की जांच तीन महीने से चल रही थी। 1 अक्टूबर को पुलिस को तुषार गोयल के महिपालपुर स्थित गोदाम में ड्रग्स की बड़ी खेप आने की विशेष सूचना मिली थी। छापेमारी के बाद पुलिस ने 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 से 5000 करोड़ रुपये आंकी गई है।



इस गिरोह का मुख्य सरगना मध्य-पूर्व में स्थित है और वहीं से यह पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। तुषार गोयल भारत में मादक पदार्थों का मुख्य रिसीवर और वितरक था, जबकि उसके सहयोगी हिमांशु और औरंगजेब सिद्दीकी ने इस काम में उसकी मदद की। भरत कुमार जैन तुषार से 15 किलोग्राम कोकीन लेने मुंबई से दिल्ली आया था।



इस केस की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि और भी बड़े खुलासे होंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image