धर्म समाज

पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा 27 मई से २ जून छत्तीसगढ़ में यहाँ पर होगा

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा दुर्ग जिला के पाटन विधानसभा में रायपुर से लगे हुए महादेवघाट के पास अमलेश्वर में होगा। कथा के मुख्य आयोजक मोनू साहू, पवन खंडेलवाल और विशाल खंडेलवाल है हमने आयोजक से बात किया है उनका यह कहना है की कथा 27 मई से २ जून तक चलेगी और कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम ४ बजे तक रहेगा। जहां पर कथा होना है वह मैदान  लगभग  55 एकड़ में फैला हुआ है. 

कथा स्थल में प्रवेश करने के लिए चार प्रवेश द्वार बनाया गया है जिसमें पहला प्रवेश द्वार का नाम केदारनाथ रखा गया है दूसरा प्रवेश द्वार बद्रीनाथ और तीसरा प्रवेश द्वार हाटकेश्वर महादेव के नाम पर रखा गया है. 
 
पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रद्धालुओ की संख्या लाखों में है इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा की गई है.
 
अभी गर्मी का समय है और चुकी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे तो गर्मी और उमस  दोनों ही रहेगी, इसके लिए आयोजकों की तरफ से 200 जम्बो  कूलर की व्यवस्था की आयोजकों के तरह से की जाएगी जो की गर्मी के तापमान को नियंत्रित करेगा, जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी ना हो. 
 
कथा में बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष सभी लोग आते हैं इसको ध्यान में रखते हुए किसी की अगर तबीयत खराब हो जाती है तो इसके लिए १० डॉर्क्टरो की मेडिकल  टीम की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी है साथी ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी ताकि हर किसी को इमरजेंसी में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके. 
 
बाहर से आने वाली श्रद्धालुओं के लिए रुकने की व्यवस्था पंडाल में की गई है साथ ही जो सरकारी भवन है उनको भी लिया जा रहा है क्योंकि श्रद्धालु लाखों में की संख्या में रहेंगे उनके खाने की भी व्यवस्था के लिए भंडारा लगाया गया है जिसमें कोई भी श्रद्धालु भंडारा में भोजन प्राप्त कर सकता है.

Leave Your Comment

Click to reload image