अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश संत सम्मेलन एवं "कोर कमेटी" की बैठक संपन्न
आज अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ की संत सम्मेलन व प्रदेश "कोर कमेटी" की बैठक संपन्न हुआ. इस सम्मलेन में छग के सभी अन्य -अन्य क्षेत्रों से संत महात्मा बैठक में सम्मिलित होने के लिए महामण्डलेश्वर, श्री महंत व पदाधिकारीगणो का विशेष आगमन हुआ. जिसमे प्रमुख रुप से अखिल भारतीय संत समिति के "अध्यक्ष " परम श्रद्धेय "महामण्डेलेश्वर" स्वामी सरेश्वर दास जी व "उपाध्यक्ष" रायगढ़ से "श्रीमहंत" राकेश महाराज जी व "सचिव" श्रीमहंत स्वामी राधेश्याम महाराज जी (श्री राम-जानकी मंदिर प्रांगण सेतगंगा मुंगेली) व सहसचिव डां.स्वामी राजेश्वरानंद महाराज जी (श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर पीठाधीश्वर व संस्थापक व "अध्यक्ष" संत महासभा छत्तीसगढ़ रायपुर) व स्वामी गौतमानंद जी उपाध्यक्ष (आजीवन निराहार बाबा व संत महासभा छग) व साध्वी सौम्या जी (संत महासभा छत्तीसगढ़) व रुपेश महाराज "प्रदेश प्रवक्ता" (संत महासभा छत्तीसगढ़) उपस्थित हुये।