धर्म समाज

श्री श्री राधा रासबिहारी जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

  रायपुर इस्कॉन के श्री श्री राधा रासबिहारी जी मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाई जा रही है। महोत्सव में देश-विदेश आए श्रद्धालुओं ने इस्कॉन मंदिर में आयोजित हवन-पूजन और अनुष्ठानों में अपनी भागीदारी निभाई। वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ ही सुबह से मंदिर में हवन-पूजन और अनुष्ठानों का क्रम शुरू हुआ। मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ आज उत्सव विग्रह की रेशम वस्त्र शय्या में सुबह 4.30 बजे मंगल आरती हुई और सुबह 7.15 बजे श्रृंगार आरती एवं गुरू पूजा हुई। प्रांगण में सुबह 8 बजे श्रीमद्भागवतम् कथा हुई, जिसका श्रवण सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया। इसके पश्चात मंदिर में सुबह 9 बजे से तीन घंटे मंत्रोच्चार के साथ 21 कुंडीय हवन-पूजन हुआ, जिसका लाभ इस्कॉन के सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं ने लिया। हवन-पूजन के बाद दोपहर 1 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया। शाम 4.30 बजे से मंदिर में संगीतमयी भक्ति के साथ भजन-कीर्तन शुरू हुई और का आगाज हुआ और शाम 5.30 बजे श्रीमान गौरांग प्रभु ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित प्रसंगों को प्रवचन के रूप में श्रद्धालुओं को श्रवण कराया। 

प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव आज

इस्कॉन मंदिर में 19 अगस्त, सोमवार को उत्सव विग्रह की पुष्प शय्या में सुबह 4.30 बजे मंगल आरती, सुबह 5 बजे श्री विग्रहों का नए मंदिर में स्थापना, सुबह 7.30 बजे गुरू पूजा, सुबह 8 बजे परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज द्वारा श्री बलराम बाललीला गुणगान, सुबह 9 बजे हवन-पूजा अभिषेक, सुबह 11 बजे उत्सव विग्रह श्रृंगार एवं राजभोग अर्पण, दोपहर 12.30 बजे श्री विग्रहों का प्रथम दर्शन और महाआरती होगी और उसके बाद महाप्रसाद होगा। संगीतमयी भक्ति के क्रम में शाम 4.30 बजे भजन-कीर्तन होगा और शाम 5.30 बजे श्रीमान अमोघ लीला प्रभु द्वारा प्रवचन होगा। इसके बाद शाम 6.30 बजे श्रीधाम वृंदावन से आई माधवाज रॉक बैंड की टीम संगीतमयी प्रस्तुति देगी। 

इस्कॉन में लीला 'द स्प्रिचुअल रॉक बैंड' की धूम 

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन मुंबई से आई लीला 'द स्प्रिचुअल रॉक बैंड' की टीम ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित प्रसंगों की संगीतमयी प्रस्तुति दी और राधा-कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। रॉक बैंड की प्रस्तुति का अनुभव लेने शहर समेत देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। द स्प्रिचुअल रॉक बैंड के परफॉर्मेेंस ने सभी को कृष्ण रंग में रंग मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष एच एच सिद्धार्थ स्वामी ने सभी से इस्कॉन के नए मंदिर में श्री श्री राधा रासबिहारी जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित समस्त पावन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने सादर आमंत्रित किया है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image