खेल

Commonwealth Games: भारत की ध्वजवाहक के रूप में चुने जाने को पीवी सिंधु ने बताया बड़ा सम्मान

 बर्मिंघम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के उद्घाटन समारोह के लिए भारत की ध्वजवाहक के रूप में चुने जाने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और साथ ही अपने हमवतन लोगों को शुभकामनाएं दीं।

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होंगे। सिंधु इससे पहले गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक थीं। उन्होंने पिछले संस्करण के दौरान महिला सिंगल बैडमिंटन इवेंट में रजत पदक जीता था।

उन्होंने कहा, "झंडा थामने की जिम्मेदारी से सम्मानित होना एक बड़ा सम्मान है। मैं बेहद खुश हूं और मैं अपने सभी साथी दल को खेलों के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैं आईओए को धन्यवाद देना चाहती हूं।"

सिंधु को भारत का ध्वजवाहक तब नामित किया गया था, जब टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट लगने के कारण कॉमनवेल्थ से बाहर होना पड़ा।

आईओए के बयान में कहा गया है, "भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु को उद्घाटन समारोह में टीम इंडिया का ध्वजवाहक घोषित करते हुए खुशी हो रही है।"
 
सिंधु ने भी टोक्यो ओलंपिक के दौरान कांस्य पदक जीता था। उन्होंने हाल ही में इस आयोजन में अपने तीसरे फाइनल में सिंगापुर ओपन जीता था। सिंधु अपने राष्ट्रमंडल खेल 2022 अभियान की शुरुआत 3 अगस्त से करेंगी। इस बीच, नीरज ने राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत का नेतृत्व करने का अवसर गंवाने पर निराशा व्यक्त की थी।
 
ये खेल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे। भारत ने 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है। इस बार 72 देश के करीब 5000 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मजेदार बात यह है कि पहली बार महिला क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा। एक बार पुरुष टीम भी इन खेलों में भागेदारी कर चुकी है लेकिन महिला क्रिकेट पहली दफा जाएगा।
 

Leave Your Comment

Click to reload image