खेल

आधिकारिक तौर पर श्रीलंका से UAE शिफ्ट हुआ एशिया कप, सामने आई टूर्नामेंट की तारीख

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होगा। इसका फॉर्मेट टी20 होगा और आपको भारत व पाकिस्तान का मुकाबला भी देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही यह प्रतियोगिता आधिकारिक तौर पर श्रीलंका की जगह यूएई में ट्रांसफर हो चुकी है। हालांकि मेजबानी के अधिकार श्रीलंका के पास ही रहेंगे। यूएई में केवल जगह ट्रांसफर हुई है। एशिया कप काउंसिल ने इस बात की पुष्टी 27 जुलाई को की है। ये ठीक ऐसे ही जैसे भारत ने कोविड के चलते टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में कराया था।

विश्व कप से पहले छह देशों की यह प्रतियोगिता टी20 फॉर्मेट में उच्च दबाव का माहौल पैदा करेगी जो आने वाले महीनों में वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम होगा।

यूएई ने एशिया कप का पिछला संस्करण भी होस्ट किया था जो 2018 में हुआ था। यह तब वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में हुआ था। भारत गत चैंपियन के रूप में एशिया कप 2022 में प्रवेश करेगा, जिसने 2016 और 2018 में पिछले दो संस्करण जीते हैं। मेन इन ब्लू से फिर जीतने की उम्मीद की जाएगी।

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और महान बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म निश्चित रूप से चिंता का विषय होगी और उपकप्तान केएल राहुल की चोट की चिंता टॉप ऑर्डर के लिए अतिरिक्त बोझ हो सकती है। इन सभी चिंताओं के बावजूद, चयनकर्ता एशिया कप 2022 के लिए एक मजबूत टीम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image