खेल

भारत के रोहन बोपन्ना और हालैंड के मात्‍वे मिडेलकूप पुरुष डब्‍ल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में

 

पेरिस (छ.ग. दर्पण)।  पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस में भारत के रोहन बोपन्ना और हालैंड के मात्‍वे मिडेलकूप पुरुष डब्‍ल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। बोपन्‍ना और मिडेलकूप ने कल प्रीक्‍वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन निकोला मेक्तिक और मेत पेविच को 6-7, 7-6, 7-6 से हराया। क्‍वार्टर फाइनल में बोपन्‍ना और मिडेलकूप का सामना ब्रिट्रेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा से होगा।

मिक्‍सड डबल्‍स में बोपन्ना और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपेक ने अमरीका के एशिया मुहम्मद और ब्रिटेन की लॉयड ग्लासपूल पर 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की। दूसरे दौर में आज बोपन्‍ना और आन्‍द्रेजा का मुकाबला गोंजालो एस्कोबार और लूसी हरडेका से होगा। महिला डबल्‍स में भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्‍य की लूसी हरडेका ने दूसरे दौर में काजा जुवान और तमारा जिदानसेक को 6-3, 6-4 से हराया। सानिया और लूसी की जोड़ी आज प्री-क्वार्टर फाइनल में कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी से भिड़ेगी।

पुरुष सिंगल्‍स में विश्व के दूसरे नंबर की खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव सर्बिया के मिओमिर केकमानोविच को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गए हैं। अंतिम 16 में मेदवेदेव का सामना क्रोएशिया के मारिन चिलिच से होगा। चिलिच ने फ्रांस के गायल्‍स सिमोन को 6-0, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस त्सित्सिपास ने स्वीडन के मिकेल यमेर को 6-2, 6-2, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

महिला सिगल्‍स में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त इगा स्वितेक ने डांका कोविनिक को 6-3, 7-5 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। स्वीतेक अगले दौर में चीन की झेंग किनवेन से भिड़ेंगी। रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू, रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा और इटली की कैमिला गियोर्गी ने भी महिला सिंगल्‍स के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।


 

 

Leave Your Comment

Click to reload image