खेल

IND vs WI: वनडे फतेह के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू, कब और कहां देखें मैच

 त्रिनिदाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद भारतीय टीम का वेस्टइंडीज में अगला पड़ाव टी20 सीरीज के तौर पर होने जा रहा है जो कहीं अधिक रोमांचक होगी। टी20 फॉर्मेट आने वाले विश्व कप के कारण कहीं अधिक गंभीर हो चुका है और वेस्टइंडीज की टीम इसमें एक ताकत रही है। अपनी धरती पर विंडीज भारत को कड़ी टक्कर देगा और टीम इंडिया भी रोहित शर्मा की वापसी से उत्साहित होगी।

दिग्गजों की भी वापसी हो रही है 
रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों की भी वापसी हो रही है जबकि विराट कोहली इस श्रंखला से भी बाहर ही रहेंगे। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बहुत अच्छा किया था। वे शुरुआती दो मैच जबरदस्त टक्कर के बाद हारे थे। जबकि भारत ने तीसरे मैच में उनको कुचल दिया था।

पिच थोड़ी धीमी बताई जा रही है 
पहला टी20 मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनिदाद में खेला जाएगा। यह पिच थोड़ी धीमी बताई जा रही है जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट खेलने में दिक्कत होगी। वेस्टइंडीज द्वारा जहां अपनी टीम की घोषणा करना अभी बाकी है तो वहीं भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक भी जुड़ रहे हैं।

कब और कहां देखें मैच 
भारत की संभावित इलेवन इस प्रकार हो सकती है- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान/अर्शदीप सिंह यह मैच भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा और इसको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप फैनकोड पर देख सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर खास नजरें होंगी 
मैच में सूर्यकुमार यादव पर खास नजरें होंगी जो तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूरी तरह विफल रहे थे। यह दिनेश कार्तिक के लिए भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका होगा जो इंग्लैंड के खिलाफ खास नहीं लगे थे। अर्शदीप सिंह को देखना उत्सुकता जगाने वाला होगा क्योंकि उनको लेकर काफी चर्चाएं हैं। देखना होगा कि वनडे में पहला शतक लगा चुके पंत टी20 फॉर्मेट में भी खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image