खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स में एक समय में एक मैच लेगी टीम इंडिया- हरमनप्रीत कौर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वे एक समय में एक ही खेल पर फोकस करेंगे। टीम इंडिया पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट में शिरकत करने जा रही है। इस बार ट्रॉफी के लिए नहीं बल्कि पदक के लिए रेस होगी और यह महिलाओं की क्रिकेट में एक बड़ा कदम भी कहा जा सकता है।

T20 फॉर्मेट के आने से एक क्रिकेट की पहुंच दुनिया के कई कोनों में पहुंची हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले यह 50 ओवर के फॉर्मेट में पुरुषों के लिए भी हो चुका है। भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

भारत का पहला मैच ताकतवर ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जो 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। मैच से पहले बात करते हुए भारतीय कप्तान पहले मैच पर ही फोकस है और एक समय में एक ही मुकाबले को देखा जाएगा।

33 साल की खिलाड़ी ने यह भी कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स प्रतियोगिता में सभी मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है और और टूर्नामेंट का पहला मैच ही पूरे अभियान की टोन सेट कर देगा। हरमनप्रीत कौर ने प्रैक्टिस सेशन के बारे में भी बात की जहां पर वे पिच का इस्तेमाल नहीं कर पाए और नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। कौर ने बताया कि हमने अभी नेट पर ही प्रेक्टिस की है पिच का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। लेकिन ये अच्छे बल्लेबाज ट्रैक दिखाई दे रहे हैं जो गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद रखते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम की स्क्वायड काफी संतुलित है और हर कोई खिलाड़ी अच्छी लय व संतुलन में दिखाई दे रहा है।

कौर अंत में कहती हैं कि हम एक संतुलित टीम है और हमारे पास गेंदबाजी बल्लेबाजी का बढ़िया संयोजन मौजूद है। चीजें अच्छी दिखाई दे रही हैं, मैच से पहले हमारे पास तीन प्रैक्टिस सेशन है। हर कोई अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहा है और मैच की प्रतीक्षा कर रहा है। हर कोई अच्छी फिटनेस में भी है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image