खेल

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 191 रनों का लक्ष्य, रोहित की फिफ्टी के बाद कार्तिक ने की चौके-छक्कों की बरसात

 त्रिनिदाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। वनडे सीरीज से ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 64 रन की पारी खेली तो वहीं दिनेश कार्तिक ने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 41 रन ठोक दि

रोहित के साथ ओपन करने आए थे सूर्यकुमार

 

आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने ऋषभ पंत नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव आए थे। टीम इंडिया का यह एक्सपेरिमेंट ज्यादा सफल तो नहीं हुआ। सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। सूर्यकुमार का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा।

कार्तिक और जडेजा ने मिलकर संभाला

टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद मिडिल ऑर्डर में भी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 14 रन की पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। पंत और हार्दिक के बाद जडेजा और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला। दिनेश कार्तिक ने तो डेथ ओवर्स में चौके छक्कों की बारिश ही कर दी। कार्तिक ने 215 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 41 रन ठोक दिए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

भारतीय टीम में सीनियर प्लेयरों की हुई वापसी

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। इसके अलावा वनडे सीरीज में चोट की वजह से बाहर हुए रवींद्र जडेजा की भी टी20 सीरीज में वापसी हो गई है। वहीं 2021 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आर अश्विन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। हालांकि ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image