खेल

IND vs PAK Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के प्रेशर को लेकर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात


नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान की टीम यहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा। नीदरलैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान बाबर आजम से एशिया कप को लेकर भी सवाल किया गया। एशिया कप में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है।

भारत-पाक मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे फैंस
भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे समय बाद एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने वाली है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ था। इस मुकाबले को भारतीय महिला टीम ने आसानी से अपने नाम किया। अब भारतय पुरुष टीम पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करना चाहेगी।

बाबर आजम ने मैच को लेकर कही यह बात
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। पिछले साल 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया था। इस मैच के बाद अब एशिया कप में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस मुकाबले को लेकर बाबर आजम ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच का दबाव बाकी दूसरी टीमों के खिलाफ मैच से अलग होता है।

भारत के खिलाफ मैच में रहता है दबाव
बाबर आजम ने कहा कि हम हमेशा इसे एक सामान्य मैच की तरह खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हां, हम पर निश्चित रूप से इस मैच के लिए अलग दबाव बना रहता है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में हमारी टीम ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हम चाहेंगे कि हम उसी तरह के प्रदर्शन को एशिया कप में भी दोहराने का काम करें।बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का टी-20 मुकाबलों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image