खेल

CSA T20 League: चेन्नई टीम के मेंटर नहीं बन पाएंगे MS Dhoni, BCCI का यह नियम आएगा आड़े

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईपीएल की तरह ही दक्षिण अफ्रीका में भी टी20 लीग शुरू होने जा रही है। इस लीग में चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक टीम खरीदी है। टीम ओनर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में चेन्नई की टीम का मेंटर बनाना चाह रहे थे। लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा करने की अनुमति नहीं दी है। बीसीसीआई ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय क्रिकेटर विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में शामिल नहीं हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में आईपीएल टीम के मालिकों ने ही सभी 6 टीमें खरीदी हैं।

बीसीसीआई से संबंध तोड़ने होंगे
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दोहराया कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी जो विदेशी फ्रेंचाइज़ी लीग में भाग लेने की उम्मीद कर रहा है, उसे उन लीगों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का वादा करने से पहले बीसीसीआई के साथ सभी संबंधों को तोड़ना होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "यह स्पष्ट है, घरेलू खिलाड़ियों सहित कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक किसी अन्य लीग में भाग नहीं ले सकता जब तक वह खेल के सभी रूपों से सेवानिवृत्त नहीं हो जाता। अगर कोई खिलाड़ी इन आगामी लीगों में भाग लेना चाहता है तो वह ऐसा तभी कर सकता है जब वह बीसीसीआई के साथ सभी संबंधों को खत्म कर दे।"

आईपीएल से संन्यास लेना होगा
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में बीसीसीआई अधिकारी ने स्पष्ट किया कि धोनी को सीएसए टी20 लीग में सीएसके की टीम का मेंटर बनने के लिए आईपीएल से भी संन्यास लेने की जरूरत है। "फिर वह सीएसके के लिए आईपीएल नहीं खेल सकते। उन्हें पहले आईपीएल से संन्यास लेना होगा।"

बीसीसीआई है काफी सख्त
विदेशी लीगों में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बीसीसीआई सख्त रहा है। 2019 में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के डगआउट में बैठकर एक मैच देखा था। कोलकाता के नए कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने उन्हें यह मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था। इस मामले में कार्तिक को बाद में बीसीसीआई से माफी मांगनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट भी इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा था कि "मैं आईपीएल की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में आकर क्यों नहीं खेलेंगे? मेरे पास कभी भी खुला और ईमानदार जवाब नहीं था। कुछ लीग दुनिया के हर खिलाड़ी तक क्यों पहुंच रही हैं? कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी अन्य टी20 लीग में नहीं खेलता है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image