खेल

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की बंपर डिमांड, ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में पहला मुकाबला दुबई में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। एशिया कप के लिए भारतीय और पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 20 अगस्त को रवाना होगी। भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए जैसे ही टिकटों की बिक्री शुरू हुई, ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले की डिमांड कितनी है।

वेबसाइट हुई क्रैश
यूएई में मैच टिकट बुक करने की सबसे फेमस वेबसाइटों में से एक प्लेटिनमलिस्ट पर ओपनिंग के साथ ही बंपर शुरुआत मिली। आज दोपहर 12 बजे वेबसाइट के ट्रैफिक में 70 हजार के बढ़ोत्तरी हुई। इसके चलते टिकट वेबसाइट क्रैश हो गई। टिकटों की बिक्री अब शाम 7:30 बजे से शुरू होगी। टूर्नामेंट के दूसरे दिन होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बुक करने के लिए फैंस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी हर हाल में इस मुकाबले को स्टेडियम में देखना चाहते हैं और यही कारण है कि इनके बीच टिकट खरीदने को लेकर होड़ लगी हुई है।

ऐसे बुक करें टिकट
एशिया कप और साझेदार कंपनियों की बेवसाइट पर टूर्नामें के टिकट उपलब्ध हैं। यदि टिकट पहले ही बिक चुके हैं तो भी टिकट रद्द किए जाने की स्थिति में फिर से उपलब्ध हो जाएंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एशिया कप की ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। पार्टनर वेबसाइट भी मैच टिकट बेचती हैं। मैच टिकट बटन पर क्लिक करें। आप एशिया कप के जिस मुकाबले की टिकट खरीदना चाहते हैं उसका चयन करें। इसके बाद अपने बजट के अनुसार सीट चुनें। इसके बाद पेमेंट कर दें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

Leave Your Comment

Click to reload image