खेल

IND vs ZIM Live Streaming: फ्री में ऐसे देख सकते हैं भारत और जिम्बाब्वे की बीच पहला वनडे

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 18 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगा। इस सीरीज के लिए केएल राहुल की भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं शिखर धवन उपकप्तान हैं। इस दौरे से दीपक चाहर की भारतीय टीम में वापसी हो रही है। आईपीएल के पहले से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। चोट के कारण वह आईपीएल 2022 में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे। एशिया कप के चलते इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त, गुरुवार को खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच हरारे के सुपर स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कैसे देख सकते हैं?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली वनडे सीरीज के ब्रॉडकास्ट राइट सोनी नेटवर्क ग्रुप के पास हैं। ऐसे में आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में यह मैच देख सकते हैं। इसके अलावा सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। इस सीरीज को आप फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। जियो टीवी पर भी आप मुफ्त में इस सीरीज के सभी मुकाबले देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: तदीवानाशे मारुमनी, ताकुदज़वानाशे कैतानो, इनोसेंट कैइया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान, विकेटकीपर), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे: रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याराउ, विक्टर न्याराउ। मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं दूसरा एकदिवसीय 20 अगस्त को और तीसरा 22 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगे।

पहला वनडे: 18 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
दूसरा वनडे: 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
तीसरा वनडे: 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

Leave Your Comment

Click to reload image