खेल

किरकिरा न हो जाए एशिया कप का मजा, बुमराह और अफरीदी के बाद यह दिग्गज भी हुआ चोटिल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब उनके प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गए। चोट के कारण दोनों ही टीमों के सबसे सफल तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह इस सीजन एशिया कप नहीं खेलेंगे। वहीं चोट की वजह से पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी एशिया कप से बाहर है। इस बीच श्रीलंकाई तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

दुष्मंथा चमीरा भी हुए एशिया कप से बाहर 
श्रीलंका को एशिया कप शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट लगने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका ने कुछ दिन पहले ही अपनी टीम का ऐलान किया था। श्रीलंका ने अपनी टीम में दुष्मंथा चमीरा को भी शामिल किया था। लेकिन एशिया कप शुरू होने से पहले ही दुष्मंथा चमीरा इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दुष्मंथा चमीरा की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका 
श्रीलंकाई टीम दुष्मंथा चमीरा के बिना एशिया कप में हिस्सा लेगी। दुष्मंथा चमीरा की जगह तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी दो मुख्य गेंदबाज इस साल एशिया कप में चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। इस लिस्ट में अब चमीरा का नाम भी शामिल हो गया है।

27 अगस्त को इस टीम से भिड़ेगी श्रीलंका 
एशिया कप का आयोजन लंबे समय बाद किया जा रहा है। ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। लेकिन कुछ टीमों के खिलाड़ियों की चोट की खबरों ने फैंस की टेंशन भी बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को अपना पहला मैच 27 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं बांग्लादेश के साथ एक सितंबर को टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।

श्रीलंका की टीम 
दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांडीमल।
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image