खेल

ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का समापन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान मे राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में 9 मई से आयोजित “ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर” का समापन 10 जून को किया गया। इस संबंध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी ने किया। मुख्य अतिथि शरद शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव विमल नायर एवं प्रदीप जोशी उपस्थित थे।

इस शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्न हैं – नागेश्वर साहू, कु. प्रियांशी पुरोहित, लक्ष्य मथिल, ऋषि जैन, एकलव्य चंद्राकर, वरुण दत्त अग्रवाल, कु. प्राप्ति केडिया, जयदेव तिवारी, कु. महविश अंसारी, कु. महाविन अंसारी, केशव गोयल, कु. आसमी जैन, अरहम जैन, कु. लावण्या पाण्डेय, जीवेन चंदिरामानी, कु. चहेक कटारिया, कु. आहाना सिंग, अद्विक सिंग, कु. अंचल बरेठ, श्रेष्ठ मिश्रा, कु. वेदी कछावा, यशवंत डेकाटे, विशाल डेकाटे, रामजी कुमार, हर्षित केडिया, प्रणय चौहान, लोकेश जांगडे, अर्जुन मल्होत्रा, करण मल्होत्रा, एंड्रयू एरोन टी विलियम्स, अथर्व जिंदल, राजीव साहू आदि।

प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले मुख्य कोच विनय बैसवाड़े, मिराज (एन. आई. एस. कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी), प्रवीण निरापुरे (राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं आई.टी.टी.एफ. लेवल 1 कोच) थे।

Leave Your Comment

Click to reload image