खेल

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की उन्‍नति हुड्डा ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाईलैंड में एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-17 वर्ग में भारत की उन्‍नति हुड्डा ने लड़कियों के सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्री-क्‍वार्टर फाइनल में कल उन्‍नति ने थाईलैंड की नटचावे सित्‍तीतिरानन को 21-11, 21-19 से हराया। अंतिम आठ में आज शीर्ष वरीयता प्राप्‍त उन्‍नति का सामना दक्षिण कोरिया की मिन जी किम से होगा। अंडर-17 वर्ग में भारत की दो डबल्‍स जोडि़यों ने प्री-क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

लड़कों के डबल्‍स में अर्श मोहम्‍मद और संस्‍कार सारस्‍वत की जोड़ी ने इंडो‍नेशिया के दानिस्‍वरा माहरिज़ल और आंद्रे मुकुन की जोड़ी को 21-12, 21-10 से पराजित किया। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में अरुल रवि और श्रीनिधि नारायणन की जोड़ी ने थाईलैंड के रचप्रुंग अकत और हैथीथिप मिजाद की जोड़ी को 21-14, 21-17 से मात दी। लड़कियों के डबल्‍स में नव्‍या और रक्षिता की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। वेनाला और श्रीयांशी की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई। लड़कों के डबल्‍स में दिव्‍यम अरोड़ा और मयंक अरोड़ा की जोड़ी का सफर भी समाप्‍त हो गया।

इस बीच, लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में तन्‍वी और दुर्गा की जोड़ी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में तन्‍वी और दुर्गा की जोड़ी ने थाईलैंड की सुनिसा और पिमचानोक की जोड़ी को 21-18, 22-20 से शिकस्‍त दी। लड़कों के डबल्‍स में बॉर्न जेसन और अतीश श्रीनिवास की जोड़ी भी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में बॉर्न और अतीश की जोडी ने थाईलैंड के थानिक फू और वोरानैन की जोड़ी को 18-21, 21-10, 21-16 से हराया। ईशान नेगी और सिद्धी रावत की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image